सरकारी मिनिरत्न मैंगनीज-अयस्क खनन कंपनी एमओआईएल (MOIL) ने शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) का निर्णय लिया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में 2,02,81,009 शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी, जो इसकी कुल चुकता पूँजी का 7.87% है।
एमओआईएल ने बायबैक के लिए शेयरों का भाव 152 रुपये प्रति शेयर रखा है। कंपनी बायबैक पर 3,08,27,13,368 रुपये व्यय करने जा रही है।
दूसरी तरफ आज एमओआईएल का शेयर सुबह से ही दबाव में है। बीएसई में एमओआईएल का शेयर 147.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 142.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 140.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
12.05 बजे के करीब कंपनी का शेयर 6.55 रुपये या 4.45% की कमजोरी के साथ 140.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर एमओआईएल की बाजार पूँजी 3,627.13 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 181.70 रुपये और निचला स्तर 118.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)
Add comment