एसबीआई (SBI) को अपनी क्रेडिट कार्ड सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड (SBI Card) के आईपीओ (IPO) में 4% हिस्सेदारी बेचने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
इससे पहले खबर आयी थी कि एसबीआई आईपीओ के जरिये कार्ड इकाई में 14% हिस्सेदारी घटा सकता है। एसबीआई कार्ड्स का मौजूदा मूल्य 57,000 करोड़ रुपये है। एसबीआई सहायक कंपनी के 3.73 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगा।
एसबीआई कार्ड एसबीआई और अमेरिका के कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) का संयुक्त उद्यम है। इसमें एसबीआई की 74% हिस्सेदारी है, जबकि शेष शेयरधारिता कार्लाइल ग्रुप का है। आईपीओ में कार्लाइल भी अपनी कुछ हिस्सेदारी घटा सकता है।
कार्लाइल ग्रुप 2017 में संयुक्त उद्यम में उस समय शामिल हुआ था, जब जीई कैपिटल (GE Capital) ने एसबीआई कार्ड में से दो दशक के बाद बाहर निकलने का निर्णय लिया था। उस समय एसबीआई ने भी जीई कैपिटल से हिस्सेदारी खरीदकर एसबीआई कार्ड में अपनी शेयरधारिता 60% से बढ़ा कर 74% की थी। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2019)
Add comment