प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) की सहायक इकाई एचीसएल लर्निंग (HCL Learning) ने एचसीएल इन्सिस (HCL Insys) की पूरी हिस्सेदारी की बिक्री कर ली है।
बता दें कि सिंगापुर में स्थित एचसीएल इन्सिस एचीसएल लर्निंग की सहायक कंपनी थी।
एचसीएल लर्निंग ने हॉन्ग-कॉन्ग की पीसीसीडब्ल्यू सॉल्यूशंस (PCCW Solutions) के साथ यह सौदा करीब 303.40 करोड़ रुपये में किया है। हालाँकि एचसीएल इन्सिस के इसकी सहायक कंपनी, नर्चर टेक्नोलॉजीज (Nurture Technologies), में निवेश को लेन-देन से बाहर रखा गया। पीसीसीडब्ल्यू सॉल्यूशंस और एचीसएल लर्निंग के बीच एचसीएल इन्सिस के लिए हुआ सौदा शुक्रवार 15 नवंबर को पूरा हुआ।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 0.06 रुपये या 0.83% की मजबूती के साथ 7.33 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 241.31 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 27.50 रुपये और निचला स्तर 5.94 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2019)
Add comment