हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 7,450-7,750 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हाजिर बाजारों में कारोबारी अच्छी क्वालिटी की हल्दी की खरीदारी कर रहे हैं। इरोद टर्मरिक मर्चेट एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5,599-8,418 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 5,209-7,699 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 7,255-83,384 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की कीमतें 6,899-7,669 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ 20,745-21,300 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती है और बढ़त पर रोक लगी रह सकती हैं। स्थानीय और घरेलू खरीदारों की ओर से कम खरीदारी के कारण ऊंझा और गोंदल में जीरे की कीमतों में 70-100 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। इस बीच ऊंझा बाजार में जीरे की नयी फसल की आवक शुरू हो गयी है और कल 4-5 बैग (55 किलो ग्राम) की आवक हुई। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतों के 5,200-5,460 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सुस्त कारोबार के बावजूद कम क्षेत्र में बुआई के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश के हाजिर बाजारों में धनिया की कीमतों की गिरवट पर रोक लग रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में धनिया की बुआई पिछले वर्ष समान अवधि के 4,25,166 हेक्टेयर के मुकाबले कम होकर 2,59,228 हेक्टेयर में बुआई हुई हैं। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)
Add comment