सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 3,550-3,600 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं।
घरेलू खपत और निर्यात के लिए सोयाबीन की बेहतर माँग के कारण देश के हाजिर बाजारों में तेजी का रूझान है। बेंचमार्क बाजार इंदौर में 10% नमी वाली अच्छी क्वालिटी के सोयाबीन की कीमतें 3,300-3,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर रही हैं। पॉल्ट्री किसान मौजूदा कीमतों पर सोयामील की खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि मौजूदा समय में ब्रॉयलर चिकन की अधिक माँग हो रही है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 732-738 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सोया तेल की लगातार माँग के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया तेल की कीमतों में नरमी के कारण घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी नही हो रही है। सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है और कीमतें 561 रुपये के स्तर से नीचे ही कारोबार कर सकती हैं। घरेलू बाजारों में माँग कम होने से नरमी का सेंटीमेंट है। यूरोपीय नीति निर्माताओं द्वारा 2021 से मोटर ईंधनों में पॉम ऑयल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को मंजूरी दिये जाने की खबरों से भी कीमतों में नरमी का रुझान है। सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 4,060-4,090 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। कृषि मंत्रालय के अनुसार पिछले गुरूवार तक देश में सरसों का कुल उत्पादन क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में 5% की कमी के साथ 6.7 मिलियन हेक्टेयर रह गया है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment