हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतें 6,950 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 7,300 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं।
अच्छी क्वालिटी की आवक के साथ ही घरेलू ऑर्डर के कारण इरोद में हल्दी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सलेम हाइब्रिड फिंगर वेराइटी की कीमतों में 100 रुपये और रूट वेराइटी की कीमतों में 250 रुपये प्रति 100 किलो की बढ़ोतरी हुई है। इरोद टर्मरिक मंर्चेट्स एसोसिएशन में सलेम हाइब्रि़ड फिंगर वेराइटी की कीमतें 5,255-8,500 रुपये और रूट वेराइटी की कीमतें 4,900-8,259 रुपये के दायरे में हैं। जीरा वायदा (अप्रैल) की कीमतें 14,400 रुपये के समर्थन स्तर से नीचे गिर गयी है। इसमें आगे भी 14,000-13,800 रुपये तक गिरावट हो सकती है। ऊंझा, राजकोट और गोंदल में जीरे की कीमतों में 25 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। धनिया वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 5,150-5,200 रुपये तक गिरावट हो सकती हैं। राजस्थान और गुजरात के बाजारों धनिया की कीमतों में नरमी का रुझान है। कमजोर घरेलू और निर्यात माँग के बीच बढ़ती आवक के कारण गुना, रामगंज, बरान कोटा और गोंदल में धनिया की कीमतों में 100-200 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। वर्तमान समय में, मसाला निर्माताओं के पास स्टॉक के कारण उनकी और से माँग काफी कम है और वे स्टाक कम होने के बाद ही खरीदारी करेंगें। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)
Add comment