सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 3,880-3,960 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।
प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में सूखे मौसम के कारण सीबीओटी पर, सोयाबीन वायदा की कीमतें कई वर्षों के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। आने वाले दिनों में होने वाली वर्षा की कमी से ब्राजील में सोयाबीन की बुआई में देरी हो सकती है, जिससे जनवरी में देश के सबसे बेशकीमती कृषि निर्यात की आपूर्ति प्रभावित होगी। कारोबारियों की नजर शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी साप्ताहिक निर्यात के आँकड़ों पर रहेगी।
सरसों वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 5,400-5,350 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। इसका कारण यह है कि सितंबर के दौरान सरसों की पेराई अगस्त के 8 लाख टन की तुलना में घटकर 6.5 लाख टन रह गयी है।
सोया तेल वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 900-910 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है जबकि सीपीओ वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 760-767 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सोया तेल और अन्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही कम उत्पादन अनुमान के कारण मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल 2% से अधिक बढ़त दर्ज की गयी क्योंकि लानीना मौसम पैटर्न में भारी बारिश हुई है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाये गये प्रतिबंध के बाद उत्पादन कम होने की आशंका से भी कीमतों को मदद मिल रही है। लानीना मौसम पैटर्न के कारण आगामी महीनों में भी मलेशिया और इंडोनेशिया में भारी बारिश होने की आशंका है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2020)
Add comment