शेयर मंथन में खोजें

निचले स्तर पर कॉटन की कीमतों में खरीदारी करने की संभावना - एसएमसी

कॉटन वायदा (नवम्बर) में 19,650 रुपये के पास निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हो सकती है और कीमतों में 19,850 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

पिछले सीजन में 50 लाख बेल के मुकाबले इस सीजन में 60 लाख बेल से अधिक निर्यात पर व्यापारियों की नजर है। चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया और बांग्लादेश भारत से कपास खरीदना चाहते हैं। देश के शंकर-6 किस्म, जो वैश्विक मानकों के अनुरूप है, की कपास लगभग 40,000 रुपये प्रति कैंडी (356 किलोग्राम) पर ब्रिक रही है। अमेरिका और ब्राजील जैसे देश 42,000 रुपये से अधिक की माँग कर रहे हैं। कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जिसके पास पिछले सीजन का लगभग 60 लाख बेल का स्टॉक है, विदेश में विभिन्न स्थानों के लिए 73.45 अमेरिकी सेंट प्रति पाउंड (क्विंगडाओ, चीन) से लेकर 78.15 सेंट (चटगाँव, बांग्लादेश) के दायरे में कपास की पेशकश कर रहा है। यह अमेरिका या ब्राजील के बंदरगाह पर कपास लोडिंग की लागत 73-74 सेंट प्रति पाउंड के मुकाबले काफी कम है। इसके अलावा, कारोबारी सीसीआई से भी कपास खरीद रहे हैं और निर्यात कर रहे हैं।
चना वायदा (नवम्बर) की कीमतों में 5,100 रुपये तक गिरावट हो सकती है। 5 नवम्बर, 2020 से महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में नॉफेड ने चना की बिक्री शुरू कर दी है। बाजार सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में चना की कीमतों में उतार-चढ़ाव चना टेंडर की निलामी के लिए सरकारी एजेंसी की मंजूरी पर निर्भर करेगा। इसके अलावा, मौजूदा कीमतों के एमएसपी के निकट और इससे अधिक होने के साथ ही मौसम के अनुकूल होने के कारण रबी की फसल की खेती का क्षेत्रों अधिक होने की उम्मीद है। राज्य कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष राजस्थान में 3 नवम्बर, 2020 तक चना की बुआई लगभग 52% अधिक हुई है और कुल उत्पादन क्षेत्र पिछले वर्ष की समान अवधि के 5,77,400 हेक्टेयर की तुलना में 8,80,100 हेक्टेयर हो गया है।
ग्वारसीड वायदा (नवम्बर) की कीमतों में तेजी दिख रही है और कीमतें 4,320-4,400 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। राजस्थान का ग्वारगम और ग्वारसीड बाजार अमेरिकी चुनाव को बहुत उत्सुकता से देख रहा था क्योंकि विभिन्न मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का दृष्टिकोण उनकी नीतियों को निर्धारित करेगा। ग्वारगम बाजार भविष्य के लिए जो बिडेन को अधिक उपयुक्त पाता है क्योंकि बिडेन का दृष्टिकोण पर्यावरणवादी है। राजस्थान के हाजिर बाजार में ग्वारगम और ग्वारसीड की कीमतें सकारात्मक रूप से बढ़ रही थीं। ग्वारव्यापारियों ने कहा कि अगर जो बिडेन चुनाव जीतते हैं, तो वह कच्चे तेल की खोज सहित विभिन्न औद्योगिक गतिविधियों में रासायनिक उपयोग को हतोत्साहित करेंगे जिससे ग्वारगम की माँग बढ़ेगी। (शेयर मंथन, 05 नवम्बर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"