हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 6,300-6,350 रुपये के स्तर पर पहुँचने की उम्मीद है।
कम आवक निजामाबाद मंडी में गाथा वेराइटी की हल्दी की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच पूरे भारत की अन्य मंडियों में हल्दी की कीमतें अपरिवर्तित रही। निजामाबाद मंडी में पिछले सत्रा के 2,500 बैग की तुलना में 1,500 बैग की आवक देखी गयी। 2,250 बैग की आवक के साथ बसमतनगर में फिंगर हल्दी की कीमतें अपरिवर्तित रही। 2,000 बैग के स्थिर आवक के बीच सांगली मंडी में कीमतें अपरिवर्तित रही। वारंगल में हल्दी की कीमतें 100 बैग के साथ कीमतें अपरिवर्तित रही।
जीरा वायदा (मार्च) की कीमतें 13,000-13,300 रुपये के दायरे में मजबूत हो सकती है। पिछले सत्र में ऊंझा बाजार में जीरें की कीमतों में 20 रुपये प्रति 20 किलोग्राम बढ़ोतरी हुई है। लगातार आवक के बीच राजकोट में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। ऊंझा मंडी में पिछले सत्र के 5,500 बैग की तुलना में 6,500 बैग की आवक देखी गयी। रफ वेराइटी के जीरे की कीमतें 2,100-2,170 प्रति 20 किलोग्रम के दायरे में रही जबकि एनसीडीईएक्स वेराइटी की कीमतें 2,220-2,320 रुपये प्रति 20 किलोग्राम के दायरे में रही। बॉम्बे बोल्ड की कीमतें 2,420-2,570 प्रति 20 किलोग्राम और सर्वोत्तम गुणवत्ता की कीमतें 2,420-2,470 रुपये के दायरे में रही।
धनिया वायदा (अप्रैल) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ संभवतः 6,000-6,150 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। मंडियों में ठंडी धनिया की आवक में बढ़ोतरी देखी जा रही है, यहाँ तक कि स्थानीय मिलों की ओर से माँग भी मुश्किल से ही देखी जा रही है। कमजोर माँग के कारण हाजिर कीमतों में गिरावट हुई है जबकि राजस्थान के रामगंज और कोटा मंडी में धनिया की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई है। सुबह के सत्र में ईगल और बादामी किस्मों की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई। उच्च ग्रेड धनिया की सुस्त आवक हुई जबकि रामगंज मंडी में कमजोर गुणवत्ता वाली धनिया की कीमतें कम रही। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2021)
Add comment