सोयाबीन वायदा (अप्रैल) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 5,680-5,880 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।
खबरों में, पारंपरिक खरीदारों की ओर से अधिक माँग के कारण इस वर्ष मार्च में सोयामील निर्यात छह गुना बढ़कर लगभग 2,00,000 टन होने की उम्मीद है। सोयामील की माँग ईरान से बढ़ रही है। डॉलर के मजबूत होने के बाद निर्यात कम जोर होने की आशंका से अमेरिकी सोयाबीन वायदा की कीमतों में आज फिर नरमी रही। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेंड पर सोयाबीन का सबसे सक्रिय वायदा 18 सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 14.14 डॉलर प्रति बुशल पर कारोबार कर रहा है। दूसरी बात, साप्ताहिक बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, 2020-2021 के लिए सोयाबीन की शुद्ध बिक्री 1,01,800 मीटिंक टन हुई है जो पिछले सप्ताह की तुलना में 50 प्रतिशत और पिछले 4 सप्ताह के औसत से 56 प्रतिशत कम रही है।
सोया तेल वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 1,235-1,225 रुपये तक लुढ़कने की संभावना है और सीपीओ वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 1,045-1,035 रुपये तक गिरावट दर्ज करने की संभावना है। सीबॉट मई सोयाबीन तेल एक दिन में अधिकतम 2.5 सेंट गिरकर 54.98 सेंट प्रति पाउंड पर आ गया है। कच्चे तेल के वायदा में गिरावट से बायोडीजल के लिए एक फीडस्टॉक सोया तेल की कीमतों पर दबाव पड़ा। यूरोप में महामारी को लेकर नये प्रतिबंधें के कारण कच्चे तेल की माँग को लेकर चिंता बढ़ी है। इसके अलावा, यूएसडीए के अनुसार 2020-2021 के लिए सोया तेल की शुद्ध बिक्री 13,200 मीटिंक टन हुई है जो पिछले सप्ताह की तुलना में 31 प्रतिशत कम है, लेकिन पिछले 4 सप्ताह के औसत से 56 प्रतिशत अधिक है। सीबोट में सोयाबीन तेल नरमी के कारण आज मलेशियाई पॉम ऑयल की कीमतों में तेज गिरावट होने की उम्मीद है।
सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतें 5,700 रुपये के सहारा स्तर से नीचे टूटकर 5,650-5,600 रुपये तक गिरावट दर्ज कर सकती है। हाजिर बाजारों में सरसों की फसल की ताजा आवक में तेजी रही। देश भर के प्रमुख बाजारों में सरसों की आवक 1.06 मिलियन बैग (1 बैग=85 किलोग्राम) रही है। जयपुर में, बेंचमार्क बाजार, सरसों की कीमतें 5,870-5,875 रुपये प्रति 100 किलोग्राम के दायरे में बिक रही हैं। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2021)
Add comment