कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।
लेकिन अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद गहराने से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर आशंका के कारण तेल की कीमतों पर दबाव है। कल तेल की बेंचमार्क कीमतों में लगभग 3% की गिरावट हुई है। अमेरिका द्वारा चीन को मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला बताये जाने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार विवाद गहराने से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर आशंका बढ़ गयी है। चीन ने अपनी करेंसी युआन को डॉलर के मुकाबले एक दशक में सबसे अधिक कमजोर कर दिया है।
ईरान द्वारा ब्रिटिश तेल टैंकर को कब्जे में लिये जाने के बाद मध्य-पूर्व में आपूर्ति बाधित होने की संभावना है। कच्चे तेल की कीमतों के 3,860 रुपये पर सहारे के साथ 3,950 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में रिकवरी हो सकती है और कीमतें 146 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 150 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं। अमेरिकी नेचुरल गैस उत्पादन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने के कारण कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में 38 महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)