बेस मेटल की कीमतें मिले-जुले रुझान के साथ कारोबार कर सकती है।
तांबे की कीमतें 732-740 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर में गिरावट के कारण कल तांबे की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी लेकिन शीर्ष धातु उपभोक्ता चीन में बाजार सप्ताह भर चलने वाले लूनर नव वर्ष की छुट्टी के लिए बंद होने के कारण वॉल्यूम काफी कम रहा। देश की सांख्यिकी एजेंसी ने कहा कि चिली में तांबे का उत्पादन 1.9% घटकर 5.68 मिलियन टन हो गया, जबकि दुनिया के शीर्ष तांबा उत्पादक में उत्पादन वर्ष के अंतिम महीने में 0.6% गिरकर 5,03,605 टन हो गया। शीर्ष धातु उपभोक्ता चीन में जनवरी में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण फैक्ट्री गतिविधि धीमी हो गयी और सख्त लॉकडाउन ने उत्पादन और माँग को प्रभावित किया, लेकिन मामूली बढ़ोतरी ने लचीलेपन के कुछ संकेत दिये है।
निकल में भी खरीदारी देखी जा सकती है, और कीमतों को 1,680 रुपये के करीब सहारा और 1,710 रुपये रुकावट रह सकता है। यद्यपि निकल की आपूर्ति के एक दशक से अधिक समय में कम होने का खतरा है, लेकिन अगर रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो माँग बढ़ सकती है। फिर भी मॉस्को ने बार-बार इनकार किया है कि उसका ऐसा कोई इरादा है। जिंक में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 294 रुपये पर सहारा और 298 रुपये पर अड़चन रह सकता है। लेड की कीमतें 183-187 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। यूरोप में फिजिकल जिंक के लिए प्रीमियम रिकॉर्ड ऊँचाई पर है क्योंकि बिजली की अधिक लागत के कारण दूसरे जिंक स्मेल्टर के बंद होने के बाद बाजार में धातु की आपूर्ति कम हो गयी है।
एल्युमीनियम की कीमतें तेजी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती है और कीमतों को 240 रुपये के स्तर पर सहारा और 244 रुपये पर अड़चन रह सकता है। यूक्रेन संकट के कारण प्रमुख उत्पादक रूस से आपूर्ति को लेकर चिंता के कारण एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2022)