शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स

  • Expert Shomesh Kumar : बैंक निफ्टी में आगे अटकने के हालात बन रहे हैं। 49000 के स्तर के आसपास पहुँचने पर इसमें रुकावट आयेगी। इस सूचकांक में 46000 के ऊपर की हर गिरावट खरीदारी करने के लिए अच्छी है। यहाँ से इसमें 48500 और 49000 के स्तर तक देखने को मिल सकते हैं।

  • Expert Shomesh Kumar : आने वाले समय में बैंक निफ्टी 48000 के स्तर से आगे का सफर शुरू करेगा। मौजूदा स्थिति के हिसाब से इसमें मजबूत सपोर्ट 44000 के स्तर पर नजर आ रहा है, जो बाद में 45000 के स्तर पर आ जायेगा। ये ऐसे स्तर हैं जहाँ से ये सूचकांक या तो वापसी करेगा या इसके नीचे इसमें बड़ा करेक्शन शुरू होगा।

  • Expert Shomesh Kumar : बैंक निफ्टी में अभी काफी चाल बाकी है, लेकिन वो एकदम से नहीं होगी। एक-एक कदम कर के चलना होगा। अभी भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में अभी मजबूती आयी है और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी चल रही है।

  • Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी में न तो बहुत कमजोरी है, न बहुत मजबूती है। इसमें बंद भाव के आधार पर 46,000 के स्तर पर सपोर्ट है। ये सूचकांक जब तक इस स्तर के ऊपर रहेगा, तब तक इसमें और कमजोरी नहीं आयेगी।

  • Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी में जब तक 47500 का स्तर नहीं निकलेगा, तब तक इसमें गति नहीं आयेगी। इस सूचकांक में जब तक 45000 का स्तर कायम है, तब तक इसमें कोई दिक्कत नहीं है। ये सूचकांक 53000 का स्तर फतह करने की तैयारी कर रहा है।

  • Expert Jayant Rangnathan: मेरे हिसाब से पीएसयू बैंक में मूल्यांकन की सहजता बहुत ज्यादा है। इसलिए मेरा पहला चुनाव पीएसयू बैंक होंगे। मेरा मानना है कि लगभग आधे पीएसयू बैंक अपने लाइफटाइम शिखर से 50% पर कारोबार कर रहे हैं। निजी क्षेत्र के भी प्रमुख बैंक अभी उचित मूल्यांकन पर ट्रेड कर रहे हैं।

  • Expert Shomesh Kumar : आने वाले समय में बैंक निफ्टी में 45000 का स्तर जल्द देखने को मिल सकते हैं, जबकि 46000 के सर्वकालिक शिखर तक भी दोबारा जाने की प्रबल संभावना है। लेकिन इससे पहले बैंक निफ्टी के पोजीशनल कारोबारियों और निवेशकों को 44000 से 45000 के बीच में निचले स्तरों पर खरीदारी के मौकों का लाभ उठाना है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक को शॉर्ट कवरिंग आने के लिए 50500 का स्‍तर पार करना जरूरी है। हो सकता है कि ये इस स्‍तर के ऊपर बंद न हो, लेकिन ये इस स्‍तर के ऊपर टिक भी गया तो इसमें शॉर्ट कवरिंग के लिए काफी होगा। शॉर्ट कवरिंग में ये 52000 या उसके ऊपर भी जा सकता है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी में नया शिखर बैंक निफ्टी के समर्थन के बिना नहीं हो सकता है। बैंक निफ्टी से सपोर्ट आना शुरू भी हो चुका है। अभी की स्थिति ये है कि बैंक निफ्टी में अगर 47500 का स्तर नहीं टूटा तो इसका मोमेंटम और अच्छा हो जायेगा।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक जब तक 53000 के स्तर के ऊपर बंद नहीं होगा, तब तक इसमें सकारात्मक नजरिया नहीं बन पायेगा। बाजार को एक आधार चाहिए जिसके समर्थन से अपना नजरिया बनाया जा सके। सूचकांक में अगर 53000 का स्तर पार हो जाता है, तो 50400 के पास के निचले स्तर को निर्णायक आधार माना जा सकता है।

  • Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी तेजी के झुकाव के साथ सकारात्मक रुझान बना हुआ है। इसमें फिलहाल 46500 से 48000 के बीच का दायरा बन गया है। ये सूचकांक इसी के बीच में कुछ समय के लिए रह सकता है। इन स्तरों के ऊपर या नीचे जाने पर इसमें बड़ी चाल देखने को मिल सकती है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक भी अभी खतरे से बाहर नहीं हुआ है और ये भी कंसोलिडेशन में चल रहा है। ये सूचकांक जब तक 53000 के स्तर के ऊपर बंद नहीं होने लगेगा, तब तक इसमें सकारात्मकता नहीं आयेगी। मेरा मानना है कि ये सूचकांक 49500 के स्तर के आसपास 200 डीएमए भी टेस्ट कर सकता है।

  • Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी में अभी ऊपर की चाल है और इसमें आने वाले समय में 50000, 53000 के स्तर देखने को मिलेंगे। अभी चुनाव और अंतरराष्ट्रीय भूराजनीतिक हालात के अलावा कुछ अन्य घरेलू मसलों को छोड़ दें, तो बैंक निफ्टी में जब तक 47000 के स्तर के ऊपर है इसमें कोई खतरे की बात नहीं है।

  • Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी में 48000 के स्तर के ऊपर सकारात्मकता वापस आयेगी। इसके अलावा ये सूचकांक अब 46500 के स्तर के नीचे फिर से नकारात्मक हो सकता है। 48000 के ऊपर बंद होने पर माना जा सकता है कि बैंक निफ्टी में करेक्शन पूरा हो गया है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक सूचकांक में मुझे मजबूती की कमी लगती है। ये सूचकांक जब तक 52500, 52600 के स्तर के ऊपर नहीं निकलेगा, तब तक मुझे नहीं लगता है कि इसमें मजबूती आ सकती है। इस सूचकांक में लंबी गिरावट के बाद शॉर्ट कवरिंग आने के आसार हैं और ऐसे में ये 52500 तक जाने के बाद खत्म हो सकती है।

  • Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी में नया शिखर छूने के बाद का अगला लक्ष्य अभी कुछ दूर है, क्योंकि इस तरह की संरचना में एक बार ठहराव के बाद आगे की चाल आती है। इसलिए मेरा अनुमान है कि इस सूचकांक में 48,000 या 47,500 के स्तर तक ये लौट सकता है। इसमें 44,000 के स्तर के पहले मंदी की आशंका नहीं है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक के चार्ट पर ड्रैगन फ्लाई डोजी कैंडल बनी है, जो सूचकांक में अनिश्चितता की स्थिति की ओर इशारा करता है। ये नकारात्मकता का संकेत नहीं है। लेकिन इस सूचकांक के स्ट्रक्चर में 53,000 के स्तर के पहले सकारात्मक नहीं हो सकते हैं। ये इसका कंसोलिडेशन क्षेत्र है।

  • Expert Shomesh Kumar: काफी समय से ये सुनने में आ रहा है कि बैंकों की जमा दर वृद्धि की चाल धीमी हो रही है। लेकिन इसमें लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि अगर ऐसा होता है, तो क्या होगा। दरअसल सार्वजनिक बैंक और ग्रामीण बैंकों की जमा वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023-24 में 9.6% और 12.9% रहा है।

  • Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी में मौजूदा स्‍तरों पर खरीदारी ठीक नहीं है। ये कारोबारियों के लिए भी ठीक नहीं होगी। ये अगर 51500 या 51600 के स्‍तरों के आसपास आता है, तो सुरक्षा का स्‍तर बढ़ जायेगा। इसमें 50500 का स्‍तर के नीचे का बंद बड़े करेक्‍शन का संकेत हो सकता है। बैंक निफ्टी में ये स्‍तर आता है, तो देखना होगा कि आगे की क्‍या रणनीति होनी चाहिए।

  • Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी मुझे निफ्टी से बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। ये सूचकांक काफी समय से कंसोलिडेट कर है और ब्रेकडाउन की तरफ नहीं जा रहा है। मेरा मानना है कि चूँकि ये काफी समय ले चुका है, इसलिए इसमें ब्रेकडाउन नहीं होगा। निफ्टी के मुकाबले ये सूचकांक पिछड़ा हुआ लगेगा, अत: मेरे हिसाब से ये बेहतर स्थिति में है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"