भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है।
मेरा कहना है कि महँगाई दर को छोड़ कर अन्य सभी आँकड़े नकारात्मक रहने की वजह से घरेलू बाजार पर दबाव बन रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की ओर से मुनाफावसूली हो रही। इसके अलावा मौजूदा समय में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बन रहा है। मेरा मानना है कि आने वाले समय में घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रह सकता है। अगर बाजार में गिरावट बढ़ती है, तो महीने भर में निफ्टी (Nifty) 5800 तक जा सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक, धातु और आईटी में मुनाफावसूली हो रही है। लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से निवेशक अभी बाजार से दूर रहने की रणनीति अपनायें। अगर निफ्टी 5800 पर जाता है, तो बैंक, धातु और आईटी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकतें। के के मित्तल, बाजार विश्लेषक (K K Mital, Market Analyst)
(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2014)
Add comment