एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अगस्त महीने के दौरान अपने इक्विटी फंडों के पोर्टफोलियो में कई शेयरों की हिस्सेदारी बढ़ायी है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार इस म्यूचुअल फंड घराने की इक्विटी योजनाओं में जुलाई 2018 के आँकड़ों के अनुसार मैकलॉयड रसेल के 12.5 लाख शेयर थे, जो अगस्त 2018 के आँकड़ों में बढ़ कर 51.00 लाख हो गये। इस तरह अगस्त में इस फंड घराने ने मैकलॉयड रसेल के 38.5 लाख शेयरों की खरीदारी की है।
इसी तरह एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अगस्त में जिन कंपनियों के शेयर खरीदे हैं, उनमें नीलकमल, टीवी टुडे, कोल इंडिया, ब्रिटानिया और केईआई शामिल हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, लार्सन ऐंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक उन कंपनियों में शामिल हैं, जिनके शेयरों में एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2018)
Add comment