एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने एनआरबी बीयरिंग्स (NRB Bearings) के 25 लाख शेयर खरीदे हैं।
फंड हाउस ने अपने स्मॉल कैप फंड के जरिये 14 नवंबर को 25 लाख शेयर या 2.58% हिस्सेदारी खरीद कर कंपनी में अपनी शेयरधारिता 6.76% तक बढ़ा ली है। स्मॉल कैप फंड के पास अब एनआरबी बीयरिंग्स के 65.53 लाख शेयर हैं।
वहीं दूसरी ओर 14 नवंबर को ही अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने एनआरबी बीयरिंग्स के 27 लाख शेयर या 2.78% हिस्सेदारी बेच दी। इसके साथ ही एसबीआई म्यूचुअल फंड के पास एनआरबी बीयरिंग्स के 15.34 लाख शेयर (1.58%) हिस्सेदारी रह गयी है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में एनआरबी बीयरिंग्स का शेयर 7.00 रुपये या 3.88% की बढ़ोतरी के साथ 187.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 193.40 रुपये और निचला स्तर 127.50 रुपये रहा है। गौरतलब है कि इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 1,817.78 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2018)
Add comment