शेयर मंथन में खोजें

डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने नयी योजना के लिए माँगी सेबी की मंजूरी

डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने एक नयी योजना शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।

सेबी से मंजूरी लेकर यह डीएसपी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड (DSP Nifty 50 Index Fund) शुरू करेगा। निफ्टी 50 इंडेक्स के अनुसार चलने वाली यह एक ओपन एंडेड योजना होगी, जिसमें इसी इंडेक्स के अंतर्गत आने वाली इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में 95% पूँजी का निवेश किया जायेगा। वहीं 5% को ऋण और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में लगाया जायेगा।
रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान के साथ इसमें ग्रोथ और डिविडेंड दोनों ही विकल्प दिये गये हैं। न्यूनतम 500 रुपये के बाद इस योजना कितनी भी राशि का निवेश किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस योजना में कोई भी निकासी शुल्क नहीं लगाया जायेगा। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"