फरवरी 2018 में म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के अंतर्गत संपत्तियाँ (एयूएम) को 4.36 लाख करोड़ रुपये मिले।
खबरों के अनुसार रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (ICRA) द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के छोटे कस्बों से साल दर साल आधार पर म्यूचुअल फंड एययूएम में योगदान 41% बढ़ा है। फरवरी 2017 में बी15 (देश के 15 प्रमुख शहरों को छोड़ कर) का योगदान 3.08 लाख करोड़ रुपये का रहा था। फरवरी में बी15 कस्बों की डायरेक्ट योजनाओं में हिस्सेदारी 20.4% रही।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि फरवरी में कुल 15.72 लाख नये निवेशक म्यूचुअल फंड उद्योग से जुड़े, जिनमें 13.65 लाख ने ईएलएसएस (इक्विटी संबंधित बचत योजनाएँ) सहित इक्विटी श्रेणी को चुना। वहीं 1.8 लाख बैंलेंस्ड श्रेणी में शामिल हुए। हालाँकि भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में कुल एयूएम जनवरी में 22.41 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले फरवरी में घट कर 22.20 लाख करोड़ रुपये की रही। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)