आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने पेश किए कमजोर नतीजे, मुनाफे में 73% की भारी गिरावट
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 73% की भारी गिरावट देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 751 करोड़ रुपये से घटकर 201 करोड़ रुपये रह गया है। मुनाफे में भारी गिरावट की वजह माइक्रोफाइनेंस बुक के अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर चोल खाते बैलेंस के लिए प्रोवजनिंग करना रहा है। इसमें अतिरिक्त प्रोविजन को शामिल नहीं किया जाए तो मुनाफा 626 करोड़ रुपये तक पहुंचता।