टाटा पावर को आरईसी की सब्सिडियरी से ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए एलओआई मिला
टाटा पावर को आरईसी पावर डेवलपमेंट ऐंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से एलओआई (LoI) यानी लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। कंपनी को यह एलओआई ERES-XXXIX पावर ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के लिए मिला है। यह एक स्पेशल परपस व्हीकल है।