पोर्ट रख-रखाव के लिए महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड से जेएस डब्लू इंफ्रा को एलओआई मिला
जेएस डब्लू इंफ्रा को महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड से एलओआई (LoI) यानी लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। कंपनी को यह एलओआई मल्टीपरपस पोर्ट के रख-रखाव के लिए मिला है। जेएस डब्लू इंफ्रा के इस डेवलपमेंट से आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी। साथ हीं इस क्षेत्र में रोजगार के नए मौके भी पैदा होंगे।