डाबर का दूसरी तिमाही में मुनाफा 18% घटा, बोर्ड का सेसा आयुर्वेदिक में 51% हिस्सा खरीद को मंजूरी
एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी डाबर ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 515 करोड़ रुपये से घटकर 425 करोड़ रुपये रहा है।