जून 2018 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) बढ़ने की दर 7% हो गयी, जो पिछले पाँच महीनों में सर्वाधिक है।
मई 2018 में आईआईपी 3.93% रही थी। गौरतलब है कि विनिर्माण, बिजली, बुनियादी ढाँचा (Infrastructure), और पूँजीगत तथा उपभोक्ता वस्तु सभी क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की गयी है, जिससे आईआईपी को सहारा मिला।
मई में 3.66% के मुकाबले विनिर्माण क्षेत्र में जून में 6.9% की तेजी दर्ज की गयी। वहीं मौलिक वस्तु क्षेत्र में 5.74% के मुकाबले 9.28%, पूँजीगत वस्तुओं में 6.92% के मुकाबले 9.62% और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में 7.42% की तुलना में 8.53% की वृद्धि रही। इसके अलावा मासिक आधार पर ही खनन में 5.7% के मुकाबले 6.6%, विद्युत में 4.2% के मुकाबले 8.5%, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 4.3% से बढ़ कर 13.1% और मध्यवर्ती वस्तुओं में 0.9% की तुलना में 2.4% की तेजी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)