ल्युओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार को एकदिनी कारोबार के लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (Tata Consultancy Service), ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (Transport Corporation),बीईएमएल (BEML) और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने पंजाब नेशनल बैंक(132.80) को 140.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 128.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विस(2520.30) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 2560.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2497.00 रुपये होगा। ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन(352.55) को 365.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 344.00 रुपये का है।
बीईएमएल (938.50) के लिए राजेश अग्रवाल ने 975.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 913.00 रुपये का है। उन्होंने यस बैंक(1169.25) को 1190.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1157.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment