रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (27 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) के स्टॉक में खरीदारी करने, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company) और इन्फोसिस (Infosys) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करन की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के स्टॉक को 213-214 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इनके लिए 217 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 212 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 215 रुपये था।
इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के स्टॉक बेचने की सलाह दी है। इन्हें 1130-1140 रुपये के दायरे में बेचा जा सकता है। इनके लिए 1103 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1149 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1122 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने इन्फोसिस के शेयर बेचने की सिफारिश की है। इन्हें 1560-1570 रुपये के दायरे में बेच सकते हैं। इनके लिए 1530 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1585 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1551 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 फरवरी 2023)
Add comment