तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies), एवरेस्ट कांटो सिलेंडर (Everest Kanto Cylinder) और शेषासयी पेपर्स (Seshasayee Papers) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि जेन टेक्नोलॉजीज (109.90) को मौजूदा स्तरों या गिरावट आने पर 105-100 रुपये के दायरे में खरीदें। सिमी ने इसके लिए 119, 126, 134 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 145-155 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 95 रुपये या 92 रुपये रखें। एवरेस्ट कांटो सिलेंडर (64.15) को मौजूदा स्तरों या गिरावट आने पर थोड़ी मात्रा में 62-60 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। सिमी ने इसके लिए 68, 72 और 75 रुपये के शुरुआती तथा फिर मध्य अवधि में 80-84 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 58 रुपये या 57 रुपये रखें। शेषासयी पेपर्स (836.55) को मौजूदा स्तरों या गिरावट आने पर पर थोड़ी मात्रा में 820-810 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। सिमी ने इसके लिए 860, 885 और 900 रुपये के शुरुआती तथा फिर मध्य अवधि के लिए 940-950 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 795 या 780 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)
Add comment