बाजार में दिशाहीन गतिविध, प्रतिरोध पार न कर पाना हो सकता है नकारात्मक : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार को मानक सूचकांक में निम्न स्तरों से कुछ सुधार दिखाई दिया, इसके बाद निफ्टी 82 अंक, जबकि सेंसेक्स 322 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।