ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज बुधवार 05 अक्टूबर को एकदिनी कारोबार में ओएनजीसी (ONGC) अक्टूबर कॉल और हैवेल्स (Havells) अक्टूबर कॉल का ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।
- ओएनजीसी 280 अक्टूबर कॉल को 5.80-6.00 रुपये में खरीदें
-ओएनजीसी 280 अक्टूबर कॉल का लक्ष्य 10.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 4.00 रुपये पर रखने की सलाह
- हैवेल्स 460 अक्टूबर कॉलको 14.00-15.00 रुपये के बीच खरीदें
-हैवेल्स 460 अक्टूबर कॉल का लक्ष्य 24.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 10.00 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2016)