आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने जनवरी सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), यूपीएल (UPL) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी जनवरी फ्यूचर को 8390-8400 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 8450.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 8370.00 बताया गया है।
यूपीएल जनवरी फ्यूचर को 684.00-686.00 रुपये के बीच खरीदें। इसका लक्ष्य 696.00 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 679.10 रुपये रखें।
टीवीएस मोटर जनवरी फ्यूचर को 385.00-387.00 रुपये के बीच खरीदें। इसका लक्ष्य 393.00 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 382.20 रुपये रखें।
ध्यान रखें कि यह सलाह जनवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2016)