आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज शुक्रवार 02 जून के एकदिनी फ्यूचर कारोबार के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) में खरीदारी और पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) में बिकवाली की सलाह दी है।
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (174.5) जून फ्यूचर को 175.80-176.00 रुपये के बीच खरीदें
- पहला लक्ष्य 176.7 रुपये, दूसरा लक्ष्य 178.5 रुपये
- घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 174.9 रुपये
- पेट्रोनेट एलएनजी (442.1) जून फ्यूचर को 439.50-440.00 रुपये के बीच बेचें
- पहला लक्ष्य 437.3 रुपये, दूसरा लक्ष्य 432 रुपये
- घाटा काटने का स्तर 442.7 रुपये
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह एकदिनी वायदा कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 जून 2017)