ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि ऐक्सिस बैंक के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 495 रुपये तक जा सकती है।
यह बैंक के शेयर के मौजूदा भाव से 16% ज्यादा है। ऐक्सिस बैंक का कारोबार दिसंबर 2015 के अंत तक सालाना आधार पर 18% बढ़ कर 6,53,710 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की जमाएँ 16% बढ़ कर 3,38,343 करोड़ रुपये हो जाने से बैंक का कारोबार बढ़ा है। इस अवधि में बैंक का अग्रिम 21% बढ़ कर 3,15,367 करोड़ रुपये हो गया है।
दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की शुल्क आय भी 12% बढ़ कर 1,885 करोड़ रुपये हो गयी है। शुल्क आय में वृद्धि रिटेल बैंकिंग की वजह से हुई है जो सालाना आधार पर 14% बढ़ी है और यह बैंक की कुल शुल्क आय का 40% हिस्सा है।
दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.79% रहा है। बैंक अपने संपत्ति पोर्टफोलियो में सुधार करते हुए हाई रेटेड कंपनियों का पुनर्वित्तीयन कर रहा है। प्रतिशत के रूप में बैंक की सकल गैर निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) दिसंबर 2014 के 1.34% से बढ़ कर सितंबर 2015 की तिमाही में 1.38% और दिसंबर 2015 की तिमाही में 1.68% हो गयी है। वहीं शुद्ध गैर निष्पादित संपत्ति (एनएनपीए) दिसंबर 2014 के 0.44% से बढ़ कर सितंबर 2015 की तिमाही में 0.48% और दिसंबर 2015 में 0.75% हो गयी है।
बेसल III दिशानिर्देश के आधार पर बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) दिसंबर 2014 की तिमाही के 14.06% के मुकाबले दिसंबर 2015 की तिमाही में 13.90% हो गया है। तिमाही के दौरान चालू खाता बचत खाता सालाना आधार पर 17% बढ़ा है, जो कुला जमा राशि का 43% हिस्सा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2016)
Add comment