शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) को 4,768.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल ने अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 4,768 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 16% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में अल्ट्राटेक की प्रति शेयर आय (EPS) 114.61 रुपये होगी, जिस पर 41.60 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 4,768 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
सीमेंट और सीमेंट संबंधी उत्पादों का व्यापार करने वाली अल्ट्राटेक में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि नींव से निर्माण की जरूरतों को पूरा करने और वैकल्पिक ईंधन, अपशिष्ट गर्मी बहाली प्रणाली, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी, अपशिष्ट प्रबंधन, जल री-साइक्लिंग और जैव-विविधता प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए उत्पादों का निर्माण करती है। अल्ट्राटेक की 10 से अधिक सीमेंट एकीकृत इकाइयाँ, लगभग 10 ग्रिंडिंग इकाइयाँ, एक सफेद सीमेंट इकाई, वॉल केयर पुट्टी, 5 से अधिक बल्क टर्मिनल और 100 से अधिक कंक्रीट का मिश्रण तैयार करने वाली इकाइयाँ हैं। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में रसद लागत को कम करने और नये बाजारों में अपनी जगह बनाने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की लागत से मध्य प्रदेश में एक नये 3.5 एमटीपीए क्षमता वाले एकीकृत सीमेंट संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दी है। कंपनी प्रबंधन ने कहा है कि इस संयंत्र की स्थापना से संबंधित सभी मंजूरियाँ मिल गयी हैं और वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही तक इसमें व्यापारिक उत्पादन शुरू हो जायेगा। जयप्रकाश असोसिएट्स के संयंत्रों के अधिग्रहण, नये संयंत्र और इसके विदेशी परिचालन से कंपनी की क्षमता बढ़ कर 95 एमटीपीए हो जायेगी।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कंपनी को सालाना 1000 करोड़ रुपये की रखरखाव की पूँजी की उम्मीद है, देना या लेना। कंपनी के वित्तीय आँकड़े भी बेहतर रहे हैं। वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5% की बढ़त के साथ 594.61 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की ओपीएम 20 आधार अंक सुधार के साथ 17.5% पर आ गयी है। साथ ही इसकी बैलैंस शीट और नकदी प्रवाह भी मजबूत है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2017)

Comments 

Nirdesh kumar
0 # Nirdesh kumar 2018-10-02 20:31
New shop ke liye
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"