एसएमसी ग्लोबल ने नाल्को (Nalco) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 109.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 30% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में नाल्को की प्रति शेयर आय (EPS) 5.89 रुपये होगी, जिस पर 18.52 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 109.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
सरकारी नवरत्न कंपनी नाल्को (नेशनल एल्युमीनियम कंपनी) में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह खनन, धातु और बिजली व्यापार में एकीकृत और विविध संचालन करती है। सरकारी 65.36% हिस्से वाली नाल्को ने तीन वर्षीय कार्य योजना, सात वर्षीय रणनीति योजना और 15 वर्षीय 'विजन' तैयार किया है। इन योजनाओं का लक्ष्य कंपनी का प्रगतिशील विकास है। नाल्को अपने क्रोमाइट और बॉक्साइट खनन का विस्तार करने, मौजूदा गलाने और रिफाइनिंग क्षमता को बढ़ाने के साथ ही कंडक्टर और लिथियम आयन बैटरियों का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। वहीं केंद्रीय खनन मंत्रालय ने कॉर्पोरेट प्लान 2032 पेश किया है, जिसके तहत 2032 तक नाल्को की आमदनी 31,248 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 3,010 करोड़ रुपये तक पहुँच जायेगा।
एसएमसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि नाल्को ने 2024 तक अपनी आमदनी 18,171 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1,693 करोड़ रुपये तक पहुँचाने का लक्ष्य भी बनाया है। वहीं केपीएमजी ने कंपनी की एल्युमीनियम स्मेल्टिंग क्षमता 11 लाख टन और एल्यूमिना रिफाइनिंग क्षमता 32.7 लाख टन तक बढ़ने की उम्मीद जतायी है, जो कि वर्तमान में क्रमश: 4.6 लाख टन औऱ 21 लाख टन है। नाल्को का 2,000 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात में कॉस्टिक सोडा संयंत्र लगाने का भी इरादा है। इसके अलावा वित्तीय मोर्चे पर 2017 की सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 94% बढ़ कर 235 करोड़ रुपये और शुद्ध बिक्री 33% बढ़ कर 2,454.76 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2018)
Add comment