
तकनीकी दिग्गज कंपनी ऐप्पल के शेयर में 2.6% की कमजोरी से सोमवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गयी।
ऐप्पल के आईफोन X की माँग कमी आने की खबर से इसके शेयर में गिरावट रही। अमेरिकी बाजार में कल तकनीक के साथ-साथ यूटिलिटीज, रियल एस्टेट औऱ टेलीकॉम में भी गिरावट आयी।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 177.23 अंक या 0.67% की कमजोरी के साथ 26,439.48 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 39.26 अंक या 0.52% की कमजोरी के साथ 7,466.50 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 19.34 अंक या 0.67% नीचे गिर कर 2,853.53 पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 0.88% की गिरावट के साथ 65.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार भी कमजोर रहा। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)
Add comment