एमएससीआई इंडिया इंडेक्स (MSCI India Index) अपने वैश्विक मानक सूचकांक में 01 जून से चार कंपनियाँ शामिल करने जा रहा है।
इन कंपनियों में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts), बायोकॉन (Biocon), एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Standard Life Insurance) और इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) शामिल हैं। बता दें कि सूचकांक ने एसीसी, आईडीएफसी बैंक, पावर फाइनेंस, टाटा मोटर डीवीआर और वकरांगी को बाहर करने का निर्णय लिया है।
कुल मिला कर एमएससीआई इंडिया कुल 30 कंपनियाँ जोड़ने के साथ ही कुल 15 कंपनियों को बाहर करेगा। इनमें एमएससीआई इंडिया के स्मॉल कैप इंडेक्स में आईडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, पावर फाइनेंस, वकरांगी और वरुण बेवरेजेज को शामिल किया जायेगा। एमएससीआई विश्व स्तर पर प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment