शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी 50 में ल्युपिन (Lupin) की जगह लेगी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)

प्रमुख बाजार सूचकांक एनएसई (NSE) ने घोषणा की है कि 50 शेयरों वाले निफ्टी 50 (Nifty 50) में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) की जगह लेगी।

यह बदलाव निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स में भी लागू होगा।
इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 50 में कमिंस इंडिया, जुबिलैंट फूडवर्क्स, पावर फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन की जगह अदाणी पावर, बायोकॉन, इंजीनियर्स इंडिया, आईडीएफसी और पीसी ज्वेलर शामिल होंगे। वहीं निफ्टी 500 इंडेक्स में से 25 कंपनियाँ बाहर होंगी, जिनमें अबान ऑफशोर, भूषण स्टील, डीबी रियल्टी, एचडीआईएल, केसोरम इंडस्ट्रीज और मार्क्संस फार्मा शामिल होंगी। निफ्टी 500 इंडेक्स जो कंपनियाँ जुड़ने जा रही हैं, उनमें बंधन बैंक, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचएएल, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, लेमन ट्री होटल और रिलायंस निप्पॉन लाइफ शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्सों में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, जनरल इंश्योरेंस की जगह लेगी। साथ ही निफ्टी पीएसयू बैंक पर इलाहाबाद बैंक और आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक और विजय बैंक के लिए रास्ता बनायेंगे। ये सभी बदलाव 28 सितंबर से प्रभाव में आयेंगे। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"