
कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में हल्की मजबूती आयी।
वहीं कल समाप्त हुई तिमाही में एसऐंडपी 500 में 7.2% की मजबूती आयी, जो इसके लिए 2013 की चौथी तिमाही के बाद सबसे शानदार तिमाही रही है। जुलाई-सितंबर तिमाही में नैस्डैक में 7.1% और डॉव जोंस में 9.1% की मजबूती आयी है। अमेरिकी बाजार में 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में स्वास्थ्य क्षेत्र ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 14.1% की मजबूती आयी।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 18.38 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 26,458.31 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 4.38 अंक या 0.05% की मजबूती के साथ 8,046.35 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) सपाट 2,913.98 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 1.21% की मजबूती के साथ 82.72 डॉलर प्रति पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2018)
Add comment