गुरुवार को अमेरिकी बाजार में हुई बढ़ोतरी से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बुधवार को रिकॉर्ड उछाल के बाद कल भी अमेरिकी बाजार में तेजी की उम्मीद जतायी जा रही थी, जो आखिर में बाजार में देखी गयी।
वहीं निवेशकों की घबराहट से येन जैसी सुरक्षित मुद्राओं को सहारा मिला है। जानकारों के अनुसार आगे निवेशकों का ध्यान अब दो चीजों पर है, जिनमें फेडरल रिजर्व का रुख और नये साल की शुरुआत में इक्विटी बाजार की चाल शामिल है।
भारतीय समय के अनुसार सुबह 8.41 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 94.21 अंक या 0.47% की कमजोरी के साथ 19,982.71 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 32.29 अंक या 0.13% की बढ़त के साथ 25,511.18 पर चल रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.59% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.75% की मजबूती दिख रही है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.65% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.18% की वृद्धि है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment