शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी 50 (Nifty 50) में यस बैंक (Yes Bank) का आज आखिरी दिन, निफ्टी बैंक से भी होगा बाहर

निफ्टी 50 (Nifty 50) में यस बैंक (Yes Bank) 19 मार्च से नहीं दिखेगा, इसकी जगह श्री सीमेंट (Shree Cement) को दी गयी है।

श्री सीमेंट कल यानि 19 मार्च से निफ्टी 50 में शामिल हो जायेगा। इसके अलावा यस बैंक को निफ्टी बैंक सूचकांक (Nifty Bank Index) से भी बाहर कर दिया जायेगा और 19 मार्च से निफ्टी बैंक में इसकी जगह बंधन बैंक (Bandhan Bank) को दे दी जायेगी। निफ्टी 100 (Nifty 100) सूचकांक से यस बैंक को हटा कर उसकी जगह अदानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को दी जायेगी। निफ्टी 500 (Nifty 500) सूचकांक से भी यस बैंक को हटाया जा रहा है और 19 मार्च से इस सूचकांक में इसकी जगह स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर (Sterling and Wilson Solar) को मिल जायेगी।
छह मार्च 2020 को 52 हफ्तों का निचला स्तर 5.65 रुपये छूने के बाद से यस बैंक के शेयर में तेजी का रुख लगातार बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बुधवार सुबह के कारोबार में भी यस बैंक के शेयर में शानदार मजबूती देखी जा रही है। मंगलवार के बंद भाव 58.65 रुपये के मुकाबले आज के शुरुआती कारोबार में 87.30 रुपये उच्चतम स्तर छूने के बाद सुबह 10.33 बजे एनएसई पर यस बैंक का शेयर 26.94% की तेजी के साथ 74.45 रुपये पर है। इसका पिछले 52 हफ्तों का शिखर 286 रुपये रहा है, जो तीन अप्रैल 2019 को बना था। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"