वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एसकेएफ इंडिया का लाभ 0.11% घट कर 51.18 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 51.24 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी के लाभ में पिछली तिमाही के मुकाबले 11.97% की गिरावट आयी है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 619.14 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.4% घट कर 598.02 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की आय में तिमाही दर तिमही 3.68% की गिरावट आयी है। कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 36.54% बढ़ कर 82.81 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में एसकेएफ इंडिया के शेयर मंगलवार 1,242.30 रुपये के मुकाबले आज बुधवार को बढ़त के साथ 1,244.95 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10 बजे कंपनी के शेयर 12.30 रुपये या 0.99% की गिरावट के साथ 1,230 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)
Add comment