खबरों के कारण जो शेयर गुरुवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रियल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा और ओएनजीसी शामिल हैं।
टीसीएस : कंपनी के तिमाही लाभ में सालाना आधार पर 11.24% और आमदनी में 8.66% की बढ़त हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रियल : कंपनी के तिमाही लाभ में 32.5% की गिरावट और आमदनी में 4.1% की बढ़त हुई है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कार्कवॉजी मल्टी ब्रांड डिजिटल कार बाजार में उतारी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा : बैंक ने 200 उधारकर्ताओं को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया है।
ओएनजीसी : सरकार ओएनजीसी की पवन हंस में से 51% हिस्सेदारी घटायेगी।
हैथवे : कंपनी ने अपनी तीन सहायक कंपनी के स्वयं के साथ विलय को रद्द कर दिया है।
भारती एयरटेल : भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक 3000 करोड़ रुपये की लागत से अखिल भारतीय डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र का विकास करेंगे।
महिंद्रा लाइफस्पेस : कंपनी 3000 करोड़ रुपये के निवेश से अहमदाबाद के पास एक औद्योगिक पार्क का निर्माण करेगी।
फोर्स मोटर्स : कंपनी ने 200 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
आइडिया सेल्युलर : कंपनी डिबेंर जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment