
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) ने 1 रुपये प्रति वाले 36,59,195 वाले इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल की एफसीसीबी समिति ने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्डधारकों को उनके रूपांतरण अधिकार का प्रयोग करने पर ये शेयर आवंटित किये।
बीएसई में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 0.25 रुपये या 0.22% की बढ़त के साथ 113.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों का शिखर 117.40 रुपये और निचला स्तर 70.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2017)
Add comment