हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतें 7,800 रुपये के सपोर्ट के साथ 8,000-8,100 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं।
इरोद के हाजिर बाजारों में कुछ ऑर्डर मिलने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। फिंगर वेरायटी की अच्छी क्वालिटी की हल्दी की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेरायटी की हल्दी की कीमतों में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। रेगुलेटेड मार्केट सोसाइटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 6,894-8,585 रुपये प्रति क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 6,579-7,893 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। गुजरात और राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में अधिक बुआई की खबरों के कारण जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों में 20,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है। 18 दिसंबर तक गुजरात में जीरे की बुआई पिछले वर्ष की समान अवधि की 2,56,800 हेक्टेयर की तुलना में 36% की बढ़ोतरी के साथ 3,48,100 हेक्टेयर में हुई है। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतें 5,500-5,750 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती है। मध्य प्रदेश गुजरात और राजस्थान के हाजिर बाजारों में धनिया की कीमतों में नरमी का रुझान है। अधिक आपूर्ति के बीच कमजोर माँग के कारण रामगंज, राजकोट और बरान में धनिया की कीमतों में 100-150 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। इलायची वायदा (जनवरी) की कीमतों में 1,120 रुपये तक बढ़त दर्ज किये जाने की संभावना है। फसल की कटाई मौजूदा सीजन के अंतिम चरण में है। इस कारण घरेलू बाजार में कम होते भंडार के बीच बेहतर खरीदारी के कारण बाजार का सेंटीमेंट बदल गया है और कारोबारी खरीदारी कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment