हल्दी वायदा (सितंबर) की कीमतों में 6,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
हाजिर बाजारों में हल्दी की कीमतों में गिरावट हुई है। इरोद टर्मरिक मर्चेट सेल्स यार्ड में फिंगर वेराइटी की हल्दी 5,828-7,608 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की हल्दी 5,299-6,817 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में बिक रही है। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेराइटी की हल्दी 6,299-7,590 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की हल्दी 6,039-7,127 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में बिक रही हैं।
जीरा वायदा (सितंबर) की कीमतें 16,850-17,000 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार कर सकती हैं। पर्याप्त बारिश के कारण सर्दियों की फसल का उत्पादन बेहतर होने के कारण सेंटीमेंट में नरमी है। बेंचमार्क ऊँझा बाजार में जीरे की कीमतें 17,500 रुपये प्रति 100 किलोग्राम पर स्थिर हैं।
धनिया वायदा (सितंबर) की कीमतों को 6,030 रुपये के नजदीक अड़चन रहने की संभावना है। यूक्रेन, रूस और बुल्गारिया से आयात की रिपोर्ट ने कारोबारियों को शॉर्ट पोजिशन (जवाबी खरीद) के लिए प्रेरित किया है। यह बताया गया है कि हाल के सप्ताहों में आयात बहुत बढ़ गया है और भारत में 650 डॉलर प्रति टन की दर से आयात हो रहा है। इसके अलावा, अगले सीजन की बुवाई के लिए मौसम अभी बहुत अनुकूल है, जिससे कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।
इलायची वायदा (सितंबर) की कीमतों के 3,050-3,150 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है। नयी आवक शुरू होने से कीमतों पर दबाव रहने की संभावना है। सुस्त खरीदारी और लगभग 50 टन की नयी आवक के कारण कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019)
Add comment