शेयर मंथन में खोजें

कॉटन और चने की कीमतों में हो सकती है मुनाफा वसूली - एसएमसी

कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतों को 16,150 रुपये के पास सहारा मिलने की उम्मीद है, जबकि कीमतों में 16,500-16,700 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

मौजूदा सीजन घरेलू के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्पादन क्षेत्रों में कमी के कारण कीमतों में तेजी का रुझान है। ऐसी खबरें है कि कमजोर बारिश के कारण गुजरात में कपास का उत्पादन क्षेत्रों 9% कम हो गया है। इसके अलावा, राजस्थान के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में टिड्डियों के नये झुंड के नये आगमन की संभावना है। इस बीच आपूर्ति बाधित हो सकती है क्योंकि किसानों के पास सीमित आपूर्ति है और नयी फसल के नवंबर से पहले बाजारों में आने की संभावना नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, चीन को अमेरिकी कपास के बेहतर निर्यात के कारण आईसीई में कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतें अपने छह महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर रही है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और चीनी वाइस प्रीमियर लियू हे, दोनों देशों के प्रमुख वार्ताकार, के बीच 15 अगस्त को होने वाली बैठक से भी बाजारों को प्रोत्साहन मिल रहा हैं।
चना वायदा (सितम्बर) की कीमतों में तेजी देखी जा रही है और कीमतें 4,150 रुपये के पास सहारा के साथ 4,300-4,350 रुपये तक बढ़ सकती है। हाजिर बाजारों में मौजूदा मूल्य स्तर मिलों के लिए काफी आकर्षक है और यहाँ तक कि दीवाली तक उत्सव की अवधि शुरू होने के कारण आने वाले दिनों में खपत बढ़ने की संभावना है।
ग्वार समूह की कीमतों में तेजी का रुझान है क्योंकि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण राजस्थान में ग्वार की खेती कम हो गयी है। ताजा आँकड़ों के अनुसार, गुजरात के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान में 49% कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिम राजस्थान में 32% कम बारिश हुई है। दूसरी बात यह है कि ग्वारसीड का कोई खास आवक नही हो रही है जबकि अमेरिका और यूरोप से फूड ग्रेड ग्वार गम की माँग है। दोनों काउंटरों के सितंबर कॉन्टैंक्ट के क्रमशः 4,300 रुपये और 7,400 रुपये तक बढ़ने की संभावना है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"