शेयर मंथन में खोजें

सोया तेल और सोयाबीन के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों के 4,350-4,450 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है। 

अमेरिकी सोयाबीन का वायदा की कीमतें लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ साढ़े छह वर्ष के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है क्योंकि दक्षिण अमेरिका में सूखे मौसम के कारण पॅसल को नूकसान होने से आपूर्ति की चिंताओं के बीच श्रमिक हड़ताल के कारण् अर्जेंटीना के सोया निर्यात को बाधित होने से कीमतों को मदद मिली है। अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार 17 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में संयुक्त राज्य अमेरिका से सोयाबीन निर्यात में 2.5 मिलियन टन की बढ़ोतरी हुई है जो इसके पिछले हफ्ते की तुलना में 3.1% अधिक है। चीन द्वारा 2020 में 100 मिलियन टन से अधिक सोयाबीन आयात करने की संभावना है, जो एक रिकॉर्ड है। सप्ताह के पहले ही ब्राजील के कुछ हिस्सों में महत्वपूर्ण नमी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अर्जेंटीना अपेक्षाकृत शुष्क था।
आरएम सीड वायदा (अप्रैल) की कीमतें 5,530-5,600 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है और कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने अपने पहले के उस आदेश को वापस लेने का फैसला किया है, जिसमें देश में सरसों के तेल में मिलावट पर रोक लगा दिया गया था। दूसरे, सरसों के तहत बुवाई क्षेत्र इस रबी मौसम में तेजी से बढ़ रहा है और कहा जाता है कि यह सामान्य क्षेत्र से अधिक हो गया है। 
सोया तेल वायदा (जनवरी) की कीमतें 1,110-1,125 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती हैं और सीपीओ वायदा (जनवरी) की कीमतें 9,30-9,43 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन द्वारा अधिक आयात और इंडोनेशिया द्वारा अपने बायोडीजल योजना को जारी रखने के बयान के बाद मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल बढ़त दर्ज की गयी है। मलेशियाई पॉम तेल परिषद के अनुसार चीन द्वारा इस वर्ष के 6.2 मिलियन टन की तुलना में अगले वर्ष 6.4 मिलियन टन पॉम ऑयल का आयात किये जाने की संभावना है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"