उच्च स्तर पर भारी मुनाफा वसूली के कारण सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में कल 2% की गिरावट हुई है।
इसलिए कीमतों के 6,400 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 6,200 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। महत्वपूर्ण खबर में, सोयामील आयात की तारीखों को अक्टूबर 2021 से अगले साल जनवरी तक बढ़ा दिया गया, जिससे सोयाबीन की कीमतों पर कुछ दबाव पड़ सकता है। हाल ही सोपा के अनुसार सोयाबीन का रकबा पिछले साल के 118.4 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस सीजन में 123.5 लाख हेक्टेयर हो गया है।
उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण आरएम सीड वायदा (अक्टूबर) की कीमतें कल 1.1% की गिरावट के साथ बंद हुई। कीमतों के 8,600-8,880 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है। कम स्टॉक और खपत की माँग जारी रहने से कीमतों को समर्थन मिल रहा है। बाजार सूत्रों के मुताबिक सरसों का स्टॉक घटकर 30 लाख टन रह गया है। जैसे-जैसे कीमत बढ़ रही है, बाजारों में आवक भी बढ़कर 2 लाख बैग से अधिक हो गयी है। खाद्य तेल काउंटर में, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मजबूती के कारण खाद्य तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गय़ी है। भारत द्वारा आयात करों में कटौती के बाद बेहतर माँग की संभावनाओं के कारण मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। लेकिन सरकार द्वारा खाद्य तेल पर आयात कर में फिर से कमी करने की खबरों पर कीमतों में बढ़त सीमित रही है।
सोया तेल वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 1,315 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,300-1,360 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सीपीओ वायदा (सितंबर) की कीमतों के 1,100-1,130 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। (शेयर मंथन, 15 सितम्बर 2021)
Add comment