चीन और अमेरिका के व्यापार तनाव के कारण चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत और तुर्की के वितीय संकट के कारण बेस मेटल में बिकवाली का दबाव रह सकता है।
तांबें की कीमतों को 400 रुपये पर सहारा और 414 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। तुर्की के वितीय संकट से विकासशील देशों के प्रभावित होने की आशंका और चीन में मंदी के संकेत के कारण लंदन में तांबें की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट हुई है। डॉलर के मजबूत होने से भी कीमतों पर दबाव पड़ा है। इस बीच चिली के इस्कॉनडिडा खदान के श्रमिक संगठन और खनन कंपनी बीएचपी के बीच अनुबंध के नये प्रस्तावों पर सहमति हो गयी है, जिससे हड़ताल और आपूर्ति के बाधित होने की आशंका समाप्त हो गयी है।
उधर जिंक की कीमतों को 172 रुपये के नजदीक अड़चन और 163 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक बाधा और निकल की कीमतों को 915 रुपये के नजदीक सहारा और 930 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग में बढ़ोतरी की संभावना और बैटरी निर्माताओं की ओर से निकल का स्टॉक जमा किये जाने के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। एल्युमीनियम की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा सकती है और कीमतों को 140 रुपये के स्तर पर सहारा और 144 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)