बीजिंग में चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हो रही वार्ता से विवाद के सुलझ जाने की संभावना से आज तेल की कीमतो में स्थिरता देखी जा रही है।
आपूर्ति में कटौती से भी कीमतों को मदद मिल सकती है। बीजिंग में हो रही वार्ता के बावजूद कुछ विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव बना रह सकता है।
इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों को 3,350 रुपये के स्तर पर सहारा और 3,500 रुपये पर बाधा रह सकती है। पिछले वर्ष में ओपेक और रूस द्वारा लिया गया आपूर्ति में कटौती का फैसला जनवरी से लागू हो गया है। ओपेक, रूस और अन्य देश पिछले वर्ष में तेल उत्पादन में अक्टूबर 2018 के स्तर से 1.2 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती पर सहमत हुए थे।
नेचुरल गैस की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है और कीमतें 201 रुपये तक लुढ़क सकती है। अगले दो हफ्ते तक अनुमान से अधिक तापमान के बाद हीटिंग के लिए कम माँग की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)