बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती है और कीमतों को 446 रुपये पर सहारा और 452 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। चीन में जुलाई में रिफाइंड तांबे का उत्पादन वर्ष-दर-वर्ष 4.8% बढ़ कर 8,01,000 टन हो गया है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद को लेकर अनिश्चितता और परस्पर विरोधी बयानों के कारण आज तांबे की कीमतों में लगभग स्थिरता है।
चीन ने अमेरिका द्वारा 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाये जाने पर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, लेकिन साथ ही में व्यापार करार करने का भी वादा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने माना है कि चीन व्यापार करार करना चाहता है और व्यापार विवाद जल्दी ही समाप्त हो जायेगा।
जिंक की कीमतों के 183 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 186 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन में जुलाई में जिंक का उत्पादन वर्ष-दर-वर्ष 17.4% बढ़ कर 5,12,000 टन हो गया है। लेड की कीमतों के 152 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 156 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन में जुलाई में लेड का उत्पादन वर्ष-दर-वर्ष 13.2% बढ़ कर 4,72,000 टन हो गया।
निकल की कीमतों के 1,130 के स्तर पर सहारे के साथ 1,160 रुपये और एल्युमीनियम की कीमतों के 139 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 142 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)